भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़िंदगी / वाज़दा ख़ान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

संघर्ष में तब्दील करो ज़िन्दगी को

देखना तुम्हारी ख़वाहिशें कितनी
पारदर्शी हो जाएँगी
धवल चाँदनी-सी

ले जाएँगी तुम्हें
आसमान की उन ऊँचाइयों पर
जो कभी तुम्हारे वजूद की

परछाइयों में ढला करती थीं ।