जिनके घर में दौलत की वर्षा होती
उनको क्या मालूम ग़रीबी क्या होती
प्यार मोहब्बत की ही बस चर्चा होती
काश , हमारी भी ऐसी दुनिया होती
पशुओं को भी देखा है मैंने रोते
इंसानों में भी देखा पशुता होती
उस मजबूर पिता के दिल पर क्या बीते
जिसकी बेटी खाली हाथ विदा होती
मज़लूमों का वो उपहास नहीं करते
उनके दिल में थोड़ी अगर दया होती
पैसे वालों के जितना पैसा होता
उससे ज़्यादा तो उनके ईर्ष्या होती
हम भी प्रश्न उठाते नाइंसाफ़ी का
अगर ख़ुदा तक जाने की सुविधा होती