भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

डूबन / लक्ष्मीकान्त मुकुल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

थके चेहरे
उतर आते नींद की संध्या में
बैठ रहे थे पंछी
पंख पसारे
सब्जी के खेत के कोने में
सामने घर था, मंडी
पोस्टरों से चिपका हुआ
शोर शांत बावड़े में
लटका था गत दिनों की चुप्पी थामे
भुतहे घरों में कुंडी से लटकी
आत्मायें सांसों के आर-पार की दिशा में
सीढ़ियां खोज रही थीं
शेष होते वृक्ष-छाया में डूबती हुईं।