भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तमाज़तों से भरी रहगुज़र में छोड़ गया / मेहर गेरा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
तमाज़तों से भरी रहगुज़र में छोड़ गया
मुझे वो जलती रुतों के सफ़र में छोड़ गया

वो गूंजती है हर इक सिम्त दश्ते माज़ी में
वो शख्स अपनी सदा हर शजर में छोड़ गया

बहाव तेज़ बहुत था नदी के पानी में
वो खुद तो बह गया मुझको भँवर में छोड़ गया।