Last modified on 26 मार्च 2015, at 12:17

तीरगी थी तो रौशनी कर ली / धीरेन्द्र सिंह काफ़िर

तीरगी थी तो रौशनी कर ली
यूँ मदद अपनी आप ही कर ली

हमने आँखों को रात समझाया
और ख़्वाबों से दिल्लगी कर ली

रात भर आसमान देखा किये
चाँद ने सुबहा खुदकशी कर ली

जब ज़बां वाले बेवफा निकले
बेज़बानों से दोसती कर ली

आईने से लिपट के रोते हैं
गोया ख़ुद ही से आशिक़ी कर ली