Last modified on 2 जनवरी 2017, at 10:27

थोडा़-सा मुस्काने में क्यों इतनी देर लगा दी / डी. एम. मिश्र

थोडा़-सा मुस्काने में क्यों इतनी देर लगा दी
गुजरे वक़्त भुलाने में क्यों इतनी देर लगा दी।

सारी ख़ता हमारी है तुम बेक़सूर हो बिल्कुल
केवल यही बताने मे क्यों इतनी देर लगा दी।

कुछ हम झुकते , कुछ तुम दोनों गले से फिर लग जाते
बिगड़ी बात बनाने में क्यों इतनी देर लगा दी।

तेरी इक आवाज़ पे मेरे क़दम वही रुक जाते
वापस मुझे बुलाने में क्यों इतनी देर लगा दी।

ये सन्नाटे, ये अन्धेरे कैसे काटे होंगे
दिल का दिया जलाने में क्यों इतनी देर लगा दी।