भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिन में सौ बार आने लगा / जहीर कुरैशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिन में सौ बार आने लगा
ख़ुद पे धिक्कार आने लगा

देह को बेचते-बेचते
देह-व्यापार आने लगा

एक दो तीन के बाद में
ख़ुद-ब-ख़ुद चार आने लगा

उस फलों से लदे वृक्ष के
मन में आभार आने लगा

आजकल रूप के स्वप्न में
वो लगातार आने लगा

कोई आए न आए मगर
रोज़ अख़बार आने लगा

जो भी शामिल हुआ युद्ध में
उसको संहार आने लगा.