भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल इश्क़ में उन के हारते हैं / 'रशीद' रामपुरी
Kavita Kosh से
दिल इश्क़ में उन के हारते हैं
काँधे से ये बोझ उतारते हैं
मिलता नहीं उन का कुछ ठिकाना
हर जा हम उन्हें पुकारते हैं
ले ले के किसी का नाम हर दम
हम उम्र के दिन गुज़ारते हैं
उस बिगड़े हुए का क्या ठिकाना
वो आप जिसे सँवारते हैं
होते हैं वही ‘रशीद’ मायूस
हर तरह जो जान मारते हैं