भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल ने तुझसे रिहाई मांगी है / धीरेन्द्र सिंह काफ़िर
Kavita Kosh से
दिल ने तुझसे रिहाई मांगी है
दूर हो जा जुदाई मांगी है
बंद कर ले ज़बान तू अपनी
तुझसे किसने सफाई मांगी है
हमको रातों से कुछ गिला ही नही
हमने तो रोशनाई मांगी है
गर्मियों में बस एक चादर और
शर्दियों में रज़ाई मांगी है
यूँ नहीं उठ रहे हैं महफ़िल से
हमने थक कर बिदाई मांगी है
उसने चूमी नहीं कटी ऊँगली
जिससे हमने दवाई मांगी है