भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुनियाँ की ख़्वाहिशों के तलबगार की तरह / सिया सचदेव
Kavita Kosh से
दुनियाँ की ख़्वाहिशों के तलबगार की तरह
क्यूँ चल रहे हो वक़्त की रफ़्तार की तरह
आमाल जिसके थे सभी ग़द्दार की तरह
समझा उसी को मैंने वफ़ादार की तरह
इख़लाक़ ओ सादगी भी मुसीबत है दोस्तों
हर शख़्स देखता है तलबग़ार की तरह
ये क्या हुआ की आज वहीं बिकने आ गया
कल तक तो लग रहा था ख़रीदार की तरह
सच बोलने के ज़ुर्म की इतनी बड़ी सज़ा
हर शख़्स देखता है गुनाहगार की तरह
हर आदमी का मोल लगाता है आदमी
दुनिया ये हो गयी किसी बाज़ार की तरह
मुद्दत के बाद लौट के आये है वो सिया
लगने लगी हूँ मैं उन्हें बीमार की तरह