भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धरती पे रहूँ तो मुझे आधार चाहिए / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धरती पे रहूँ तो मुझे आधार चाहिए
लेकिन उड़ूँ गगन में तो विस्तार चाहिए

कमज़ोर के भी हक़ की हिफ़ाज़त जो कर सके
मुझको तो ग़रीबों की ही सरकार चाहिए

ज़्यादा भी नहीं चाहिए तो कम भी तो नहीं
मुझको तो मेरी भूख के अनुसार चाहिए

जीवन के रास्ते में गरीबी खड़ी मेरे
मैं मोक्ष नहीं माँगता उद्धार चाहिए

कैसे ये लूँ मैं मान किताबों में सच लिखा
ईश्वर है तो दिखलाइए दीदार चाहिए

मेरी तो ज़िन्दगी का मगर फ़लसफ़ा यही
जीवन में कुछ भी हो न हो पर प्यार चाहिए

बेख़ौफ़ हो के जो चले , बिल्कुल नहीं घिसे
मुझको क़लम में दोस्तो वो धार चाहिए