भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नाटक:दो / शरद कोकास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

एक से हाथ मिलाकर
उसने कहा हलो
दूसरे से मिला गले
लगाया एक कहकहा
बच्चे को उठाया गोद में
प्यार से चूमकर बढ़ गया आगे

भाभी जी से की नमस्ते
दोस्त की पीठ पर जमाई धौल
शिकायत के लहजे़ में पूछा
कहाँ रहते हो आजकल

वह कहता रहा कुछ न कुछ
इसलिए कि कहने को बहुत कुछ था
वह कहता रहा कुछ न कुछ
इसलिए कि कहने को कुछ नहीं था

कहते-कहते थक गया
बैठ गया मित्र के पास और कहने लगा
चर्चा में बने रहने के लिए
कितना नाटक करना पड़ता है।

-1993