भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाम की तख़्ती / ब्रजेश कृष्ण
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
इस घर की
खिड़की से रोज़ उतरती हैं
मेज़ पर चीटियाँ
जैसे पहाड़ से उतरते हैं लकड़हारे
इस घर के
आले में रहती है
चिड़िया और उसके दो बच्चे
वे जगाते हैं हमें काम पर जाने के लिए
इस घर में
अख़बारों की पेटी में
नियम से सोती है बिल्ली
अँधेरे के खि़लाफ़ लड़ती हुई
चौकस और चौकन्नी
इस घर में
इन सबके साथ रहते हुए
क्या यह अधूरा और बेतुका नहीं है
कि दरवाजे़ पर हो
अकेले मेरे नाम की तख़्ती।