Last modified on 1 जुलाई 2016, at 00:13

निवेश / शरद कोकास

झूठ का सहारा लेकर
उन्होंने प्रचारित किया
कि दुनिया पाप में आकंठ डूब चुकी है

जो पहले से डरा हुआ था
उसे डराया
कि अब उसका कोई तारनहार नहीं है

उन्होंने कहा मनुष्य दुखी है
इसलिए कि वह धर्म से कट गया है
इस तरह उन्होंने सिद्ध की
धर्म की महत्ता

भय का चाबुक लिया
मनुष्यों को हाँका
आलीशान सभागृह में क़ैद कर दिया

फिर उन्होंने प्रवचन प्रायोजित किया
उनका आग्रह था
कि वे मनुष्य की नस्ल को
नष्ट होने से बचाना चाहते हैं

आस्था के बाज़ार में
उनका यह नया निवेश था।

-1997