भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यार / ज़िन्दगी को मैंने थामा बहुत / पद्मजा शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आपको हँसते देख कर हँसता है रोते हैं तो रोता है
हर आँसू पर आपको हँसाने की कोशिश करता है
यह वह आदमी है
जो आप पर मरता है
आपको प्यार करता है

ज़रूरत के समय जितना बन पड़ता है
उससे ज्य़ादा करता है
'थोड़ा और’ की कोशिश में रहता है
थोड़े और के बाद भी 'थोड़ा और’ करता है
यह वह आदमी है जो खुद को भुलाकर
सिर्फ आप को अपने ज़हन में रखता है
और आपको प्यार करता है

आप दूर करते हैं जितना
वह उतना ही पास आने की कोशिश करता है
उसी मन के साथ होता है जिस मन से पहली बार मिला था वह
मानें न मानें आपके मन का कोई तार ज़रूर हिला होगा
यह वह पहला आदमी है
जिसने कहा नहीं था कि आपको प्यार करता है
पर वह आज भी आपको प्यार करता है