भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रलय के दिनों में / लक्ष्मीकान्त मुकुल
Kavita Kosh से
बक्सा था वह डाकखाने का
जो बना था लौह पत्तरों से
जहां दिन बीतते ही जाया करता था
चिट्ठियां डालने तुम्हारे नाम
आंधियाँ के पैबंद से
फाड़ लाता था कागज का कोई टुकड़ा
धूप से मांग लाता
चमकती हुइ पेन्सिलें
और सुनसान रेत में बैठकर
प्रलय के दिनों में
कुछ लिखते हुए गढ़ा करता था
मनहर कविताएं!
जला न दिये होंगे उस हादसे में
किसी शाम तुम्हें भी वे लोग
मेरी चिट्ठियों की तरह!।