भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फूल से पाँव में चुभे कांटे / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
फूल से पाँव में चुभे काँटे
बेरहम कितने हो गये काँटे
कुछ थे छोटे तो कुछ बड़े काँटे
कुछ थे सूखे तो कुछ हरे काँटे
क्या कहें ऐसे जाहिलों को जो
साफ़ रस्ते में बो दिए काँटे
ज़िन्दगी रुक सी है गयी मेरी
राह में विघ्न बन गये काँटे
सिलसिला ख़त्म ही नहीं होता
और कितने अभी बचे काँटे
क्या बिगाड़ा था मैंने काँटों का
क्यों मेरे पाँव में चुभे काँटे