भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फेरीवाला / मुकेश निर्विकार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फेरीवाले को
तो/बेचने हैं खिलौने
भरी दुपहरी में भी
जुटाना है उसे
शाम तक
सेरभर आटा


और आधपाव दाल
किसी भी तरह,
मगर,
भीख मांगे बिना
चोरी किए बिना।

करना चाहता है वह
हासिल इन्हें
अपनी नेकनीयत और
पुरुषार्थ के बल पर!

इस घोर कलियुग में
जबकि
लूट ही बनता जा रहा है
युग-धर्म
ऐसे में
अटल है उसकी निष्ठा
स्तुत्य है उसका प्रयास।