Last modified on 30 जून 2016, at 23:38

बहुत कुछ होगा इस बरस / शरद कोकास

इस बरस जब खिलेंगे टेसू
नहीं खिल सकेंगे उनके मन
जिनके बच्चे
टेसू का रंग बनाने से पहले
अपने ही ख़ून के रंग मंे रंगे गए

इस बरस जब फूलेगी सरसों
खेतों में खड़ी रहेगी सकुचाई
बस्तियों में फलती-फूलती
वैमनस्यता देखकर
इस बरस जब बहेगी बयार
लिए होगी ढहे हुए विश्वासों की धूल
कुरेदेगी ज़ख्म उनके
जिन्हें अब तक पता नहीं
कि उनका दोष क्या है

इस बरस जब थिरकेंगे पाँव
चुभेंगी चूड़ियाँ टूटी हुईं और चुभेंगे टुकड़े
अपने ही घर के टूटे हुए सामानों के

इस बरस बहुत कुछ होगा
जो नहीं हुआ पिछले बरसों में।

-1993