भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाशऊर आप हैं / रामकुमार कृषक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बाशऊर आप हैं
बेशऊर हम !

राजनीति लखटकिया
कुर्सिया जनून
अपने ही नाख़ूनों
अपना ही ख़ून,
प्यालों में
पी गई शरम !

तुँदियाई भूख
और खाजा ईमान
आहों की गठरी से
वाहों का दान,
व्यापारी
हो गया धरम !

प्रामाणिक रँगरलियाँ
सभ्यता बुलन्द
बल्बों को बाल
नयन कजरारे बन्द,
नगनाए
रूप के भरम !

बदहवास दुपहरियाँ
छाया की खोज
अपना हल पास नहीं
और प्रश्न रोज़,
खोपड़ियाँ
तर्क से गरम !

05 अगस्त 1973