भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बीत गया मेला दिन-भर का / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बीत गया मेला दिन-भर का, दिन-भर का यह मेला बीता!

सपना थ जो, सच हो आया!
तम पर छाई ज्योतिर्माया!
किन्‍तु, यहाँ क्या थिर रह पाया?
भर-भर घट सब छोड़ चले तट, पनघट फिर रीता का रीता!

उमड़े धुन सुन औढर जलधर,
गिरि से उतरे स्वर के निर्झर;
जगत जुड़ाया जीवन पाकर!
एक सँजीवन-टेक न टूटी, प्यासा घन का ही मनचीता!

शिशिर-चरण की रौंदी क्यारी
मृदु मुसकाई, बन फुलवारी;
सुख पर आई दुख की बारी
ऋतुपति-मिलन बिहँसकर हारा, अंत, निदाघ-बिरह ही जीता!