भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बोझ / शरद कोकास
Kavita Kosh से
किसी के पास दो घड़ी बैठकर
वह अपने दुख बाँटना चाहता है
हालाँकि उसे पता है
दुख के पत्थरों से बंधी यह दुनिया
निराशा के गहरे सागर में
निरंतर डूबती जा रही है
फिर एक और पत्थर
दुनिया के गले में क्यों बांधा जाए।
-1997