भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भरोसे के तन्तु / विमलेश त्रिपाठी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ऐसा क्या है कि लगता है
शेष है अभी भी
ध्रती की कोख में
प्रेम का आखिरी बीज
चिड़ियों के नंगे घोंसलों तक में
नन्हें-नन्हें अण्डे
अच्छे दिनों की प्रार्थना में लबरेज किंवदंतियाँ
चूल्हे में थोड़ी सी आग की महक
घर में मसाले की गन्ध्
और जीवन में
एक शर्माती हुई हँसी
क्या है कि लगता है
कि विश्वास के
एक सिरे से उठ जाने पर
नहीं करना चाहिए विश्वास
और हर एक मुश्किल समय में
शिद्दत से
खोजना चाहिए एक स्थान
जहाँ से रोशनी के कतरे
बिखेरे जा सकें
अँध्ेरे मकानों में
सोच लेना चाहिए
कि हर मुश्किल समय लेकर आता है
अपने झोले में
एक नया राग
बहुत मध्ुर और कालजयी
कोई सुन्दर कविता
ऐसा क्या है कि लगता है
कि इतने किसानों के आत्महत्या करने के बाद भी
कमी नहीं होगी कभी अन्न की
कई-कई गुजरातों के बाद भी
लोगों के दिलों में
बाकी बचे रहेंगे
रिश्तों के सपेफद खरगोश
क्या है कि ऐसा लगता है...
और लगता ही है.....
एक ऐसे भयावह समय में
जब उम्मीदें तक हमारी
बाजार के हाथ गिरवी पड़ी हैं
कितना आश्चर्य है
कि ऐसा लगता है
कि पूरब से एक सूरज उगेगा
और पैफल जाएगी
एक दुध्यिा हँसी
ध्रती के इस छोर से उस छोर तक...
और हम एक होकर
साथ-साथ
खड़े हो जाएँगे
इस पृथ्वी पर ध्न्यवाद की मुद्रा म