भीम का एक ही इशारा है
संसद भवन तुम्हारा है...
कितनी सै थारी जनरेशन
राणी के पेट का किया आप्रेशन
जीवन तेरा सुधारा है
भीम का...
वोट बणा अधिकार दिया सै
एक सही हथियार दिया सै
वार दिया जीवन प्यारा है
भीम का...
कायल होण की नहीं सै जरूरत
कितना सुन्दर मिल्या सै महूरत
तुरंत कल्याण थारा है
भीम का...
सतबीर सिंह तू पाई वाले
महामानव का शुक्र मना ले
ला ले जो उसका नारा है
भीम का...