भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भ्रमर को मिला जब सुमन का निमंत्रन / शेरजंग गर्ग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भ्रमर को मिला जब सुमन का निमंत्रण।
न ठुकरा सका तब मिलन का निमंत्रण।

जवानी, ज़रा देख कर राह चलना,
चुभन बन न जाए चमन का निमंत्रण।

बुलाया बहुत पर नीन्द नहीं आई,
सुहाया न उसको सपन का निमंत्रण।

मरण को वरण का बहाना बना हैं,
शलभ तक पहुँचकर जलन का निमंत्रण।

यहाँ ज़िन्दगी का कहाँ मान होता?
जो मिलता न उसको कफ़न का निमंत्रण।