भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मच्छर-दानी / रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’
Kavita Kosh से
जिसमें नींद चैन की आती ।
वो मच्छर-दानी कहलाती ।।
लाल-गुलाबी और हैं धानी ।
नीली-पीली बड़ी सुहानी ।।
छोटी, बड़ी और दरम्यानी ।
कई तरह की मच्छर-दानी ।।
इसको खोलो और लगाओ ।
बिस्तर पर सुख से सो जाओ ।।
जब ठण्डक कम हो जाती है ।
गरमी और बारिश आती है ।।
तब मच्छर हैं बहुत सताते ।
भिन-भिन करके शोर मचाते ।।
खून चूस कर दम लेते हैं ।
डेंगू-फीवर कर देते हैं ।।
मच्छर से छुटकारा पाओ ।
मच्छरदानी को अपनाओ ।।