भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मध्य-रात्रि में / सविता सिंह
Kavita Kosh से
मध्य रात्रि में एक काला गुलाब खिला
चांद खिसका अपनी जगह से दूसरी तरफ ज़रा
जंगल में किसी जीव ने ली एक गहरी साँस
स्वप्न में कोई हिरण दौड़ा अकेला
जंगल के पार