Last modified on 20 अक्टूबर 2017, at 15:09

मनुष्य / ज़िन्दगी को मैंने थामा बहुत / पद्मजा शर्मा

आग सब जला देती है
पर यह कैसी आग
जो जल रही है निरन्तर
बढ़ रही है लगातार
झुलसा बहुत कुछ
पर भस्म नहीं हुआ सब कुछ
बचा है मनुष्य में मनुष्य अब भी
००० ००००
क्या मनुष्य भी एक दिन
फायरप्रूफ हो जाता है
लोहे की मशीन की तरह
या कि बचा रहता है जरा सा मनुष्य
मनुष्य में
मनुष्य की तरह
हर तरह के मशीनीकरण के बाद भी