भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मन के मंदिर में लिखना सखि / रवीन्द्रनाथ ठाकुर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: रवीन्द्रनाथ ठाकुर  » संग्रह: निरुपमा, करना मुझको क्षमा‍
»  मन के मंदिर में लिखना सखि

भालो बेसे सखी, निभृत नयने
आमार नामटि लिखो — तोमार
मनेर मंदिरे

मन के मंदिर में लिखना सखी
नाम लिखना मेरा प्रेम से ।
मेरे प्राणों के ही गीत से,
सुर वो नूपुर का लेना मिला ।।
मेरा पाखी मुखर है बहुत
घेर रखना महल में उसे
धागा ले के मेरे हाथ का
एक बंधन बनाना सखी,
जोड़ सोने के कंगन इसे ।।
मेरी यादों के रंगों से तुम
एक टिकुली लगाना सखी,
अपने माथे के चंदन पे, हाँ !
मोही मन की मेरी माधुरी,
अपने अंगों पे मलना सखी,
अपना सौरभ भी देना मिला ।।
मरन-जीना मेरा लूटकर
अपने वैभव में लेना समा ।
मुझको लेना उसी में छिपा ।।


मूल बांगला से अनुवाद : प्रयाग शुक्ल

('गीत पंचशती' में 'प्रेम' के अन्तर्गत 36 वीं गीत-संख्या के रूप में संकलित)