भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माना इक सुंदर शहर यहाँ / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
माना इक सुंदर शहर यहाँ
पत्थर ही पत्थर मगर यहाँ।
जो निगल रहा है गाँवों को
बैठा वो असुर है किधर यहाँ।
छमिया भट्ठे की मजदूरन
कोठे तक की है सफ़र यहाँ।
मँहगू ठेले में नधा रहा
फाँके पर करके गुज़र यहाँ।
खाने-पीने की चीज़ों में
भी, कितना घुला है ज़हर यहाँ।
हर तरफ मशीनें दिखती हैं
इन्सान न आता नजर यहाँ।
रूपया-पैसा मिल जाता है
चैन न मिलता मगर यहाँ।