नरेंद्र मासूम गाज़ियाबादी
जन्म | 05 जनवरी 1955 |
---|---|
उपनाम | मासूम |
जन्म स्थान | चिपियाना बुजुर्ग (गौतमबुद्ध नगर) उत्तर प्रदेश, भारत |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
देखा कभी आपने, एहसास के पर, तुम्ही से तो गिला है | |
विविध | |
जीवन परिचय | |
मासूम शायर / परिचय |
ग़ज़लें
- खून इन्सां का जो सड़कों पे बहाना चाहे / मासूम गाज़ियाबादी
- उस सफीने को फिर क्यूँ डुबाने लगे / मासूम गाज़ियाबादी
- मेरे साथ चलना तुमको खबर नहीं है / मासूम गाज़ियाबादी
- बहुत मुश्किल था पर काटा गया है / मासूम गाज़ियाबादी
- जहाँ सब छोड़ देते हैं वहीं से ही उठानी है / मासूम गाज़ियाबादी
- सलीके गाँव में ही गाँव वाले छोड़ आया था / मासूम गाज़ियाबादी
- कमी जब यार की मुझको कभी मालूम होती थी / मासूम गाज़ियाबादी
- भूख इन्सान के रिश्तों को मिटा देती है / मासूम गाज़ियाबादी
- बहारों में पले हो दर्द का मौसम नहीं देखा / मासूम गाज़ियाबादी
- बुर्ज़ मन्दिर के उठते हुए या गिरती मीनार क्या दे रहे हैं / मासूम गाज़ियाबादी
- कोई महफ़िल तबियत से अगर रंगीन होती है / मासूम गाज़ियाबादी
- इरादा टूटे तो कह देना दिल पे बार मत रखना / मासूम गाज़ियाबादी
- न ये दौरे-खिज़ाँ होगा न कल ये बाग़बां होंगे / मासूम गाज़ियाबादी
- जो खेमों में बंटे लोगों के दिल भी जोड़ देते हैं / मासूम गाज़ियाबादी
- दग़ाबाज़ी या साज़िश के जिसे किस्से नहीं आते / मासूम गाज़ियाबादी
- बना रखा है ज़रदारों की बस्ती में मकाँ मैंने / मासूम गाज़ियाबादी
- रफ़्ता-रफ़्ता आते-आते आदतन आ जाएगा / मासूम गाज़ियाबादी
- ख़शी से लेके मैं अश्के-रवाँ तक / मासूम गाज़ियाबादी