भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी रुसवाई का यूँ जश्न मनाया तुमने / सिया सचदेव
Kavita Kosh से
मेरी रुसवाई का यूँ जश्न मनाया तुमने
रेत पर नाम लिखा और मिटाया तुमने
फिक्र की धूप में झुलसी हूँ कई सदियों तक
मैंने पाया है तुम्हें मुझको न पाया तुमने
मैंने जब चाहा भुला दूँ तिरी यादों को तभी
प्यार का गीत मुझे आके सुनाया तुमने
इश्क़ ने सुध ही भुला दी थी मेरे तन मन की
टूट ही जाती मगर मुझको बचाया तुमने
वक़्त ने मुझ से उसी वक़्त हँसी छीनी है
जब भी रोती हुई आँखों को हँसाया तुमने
एहतियातों ने मिरे पावं वहीं रोक लिए
जब मिरी सम्त कभी हाथ बढ़ाया तुमने