Last modified on 10 अक्टूबर 2010, at 22:23

मेरे देश- और दूसरों के बीच / एमिली डिकिंसन

मेरे देश- और दूसरों के बीच-
समुद्र है-
पर फूल- हमारे मध्य मंत्रणाएँ करते हैं-
मंत्रिमंडल की तरह ।


अँग्रेज़ी से अनुवाद : क्रांति कनाटे