भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मौसम ने कटवाया मौसम / देवेन्द्र आर्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आया खुल के आया मौसम,
बादल बीच लुकाया मौसम ।

मुझको कहाँ थी इतनी फ़ुर्सत,
अधिये पर दे आया मौसम ।

बन के बेंट कुल्हाड़ी वाली,
मौसम ने कटवाया मौसम ।

और भला क्या देगा हमको,
धोखा, धोखा खाया मौसम ।

मैं भी कम थोड़े था, मैंने,
मौसम से सुलझाया मौसम ।

इसका भी कुछ ठीक नहीं है,
फिर साला झंटुआया मौसम ।

कारस्तानी आदम की थी,
मिटटी मोल बिकाया मौसम ।