भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह जाने बिना कि सूर्योदय कब होगा / एमिली डिकिंसन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह जाने बिना कि सूर्योदय कब होगा,
मैं खोल देती हूँ हर एक दरवाज़ा,
या पंछी की तरह, पंख हैं उसके,
या हैं किनारे-सी उत्ताल तरंगें ।


अंग्रेज़ी से अनुवाद : क्रांति कनाटे