Last modified on 10 अक्टूबर 2010, at 22:16

यह जाने बिना कि सूर्योदय कब होगा / एमिली डिकिंसन

यह जाने बिना कि सूर्योदय कब होगा,
मैं खोल देती हूँ हर एक दरवाज़ा,
या पंछी की तरह, पंख हैं उसके,
या हैं किनारे-सी उत्ताल तरंगें ।


अंग्रेज़ी से अनुवाद : क्रांति कनाटे