जैसे मरज़ी हो, वैसे लिखो
जो शैली पसन्द आए, उसी में लिखो
एक ही रास्ता, एक ही रास्ता की रट के कारण
पुल तले अथाह रक्त प्रवाहित हुआ है
कविता एक खुली खेती है
शर्त सिर्फ इतनी है कि
अपने बकवास से पन्ने को सुधारते रहो
अँग्रेज़ी से अनुवाद : उदय शंकर