भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

निकानोर पार्रा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

निकानोर पार्रा
Nikonon.jpg
जन्म 05 सितंबर 1914
निधन 23 जनवरी 2018
उपनाम
जन्म स्थान सान फाबियान दे आलीसियो, चिली
कुछ प्रमुख कृतियाँ
विविध
कविता के बंधे अनुशासन से इत्तेफ़ाक न रखने वाले और ख़ुद को अकवि तक कहने वाले स्पानी भाषा के इस महान कवि का जन्म चिली के 'सान फाबियान दे आलीसियो' में 5 सितम्बर 1914 को हुआ। वे कवि-अकवि और रूसी कविताओं के अनुवादक होने के साथ गणितज्ञ भी थे। फ़नकारों की भरमार वाले परिवार से बावस्तगी। पाब्लो नेरुदा जिन दिनों कविता का सारा आकाश समेटे हुए थे, उन कठिन दिनों में निकानोर ने कविता की अपनी विशेष राह बनाई। उनकी कविता बताती है कि एक कवि चाहे कुछ भी लिखे — जीवन के सभी पक्ष जायज़ है पर शर्त यही है कि वह जब भी लिखे, जीवन को बेहतर बनाती चीज़ लिखे !
जीवन परिचय
निकानोर पार्रा / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

अनिल अनलहातु द्वारा अनूदित

राजेश चन्द्र द्वारा अनूदित

श्रीकांत द्वारा अनूदित

नीलाभ द्वारा अनूदित

नरेन्द्र जैन द्वारा अनूदित

मंगलेश डबराल द्वारा अनूदित

मनोज पटेल द्वारा अनूदित

उदय शंकर द्वारा अनूदित

प्रचण्ड प्रवीर द्वारा अनूदित

उज्ज्वल भट्टाचार्य द्वारा अनूदित

विनोद दास द्वारा अनूदित

देवेश पथ सारिया द्वारा अनूदित

मदन सोनी द्वारा अनूदित

अशोक पांडे द्वारा अनूदित