भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सिगमुण्ड फ़्रॉयड / निकानोर पार्रा / उज्ज्वल भट्टाचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

परों से भरे मुँह वाला पँछी
मनोचिकित्सकों को कौन बर्दाश्त करे ?
हर बात को वे सेक्स से जोड़ते हैं ।

सबसे अजीब दावे
फ़्रॉयड की रचनाओं में मिलेंगे ।

इन महाशय के मुताबिक
सारी लम्बी पतली चीज़ें
— कलम, पिस्तौल, बन्दूकें,
पेंसिल, पानी के नल, डम्बल —
पुरुष के लिंग के प्रतीक हैं;
सारी गोल चीज़ें
औरत की योनि की प्रतीक ।

लेकिन मनोचिकित्सा इससे भी आगे जाती है :
सिर्फ़ कोण और सिलिण्डर ही नहीं
लगभग सारी ज्यामितिक आकृतियाँ
यौन अंगों की प्रतीक हैं
मसलन मिस्र के पिरामिड ।

लेकिन इतना ही नहीं
हमारा नायक इससे भी आगे बढ़ता है :
यूँ कहिए, हमें लैम्प या टेबुल दिखाई देते हैं
मनोचिकित्सक को लिंग और योनि दिखते हैं ।

एक ठोस मामला लिया जाय :
एक स्नायुरोगी सड़क से गुज़र रहा है
अचानक वह मुड़कर देखता है
किसी चीज़ पर उसकी नज़र पड़ती है
— भूर्ज का पेड़, धारीदार एक पैजामा
हवा में उड़ती हुई कोई चीज़ —
मनोचिकित्सा की भाषा में
कहा जाएगा
इस रोगी का यौन-जीवन
बिल्कुल बरबाद हो चुका है ।

हमें एक मोटर गाड़ी दिखती है
मोटर गाड़ी लिंग का प्रतीक है
हमें खड़ी इमारत दिखती है
इमारत लिंग का प्रतीक है
हम सायकिल चलाने जाते हैं
सायकिल लिंग का प्रतीक है
संयोग से हम क़ब्रख़ाने में पंहुच जाते हैं
क़ब्रख़ाना लिंग का प्रतीक है
हम किसी मकबरे में जाते हैं
मकबरा लिंग का प्रतीक है ।

हम सलीब पर टँगे देवता को देखते हैं
सलीब लिंग का प्रतीक है
हम आर्जेण्टीना का नक़्शा ख़रीदते हैं
ताकि सीमा की समस्या समझी जा सके
समूचा आर्जेण्टीना लिंग का प्रतीक है
हमें चीन जाने का न्योता मिलता है
माओ-त्से-तुँग लिंग का प्रतीक है
सम्बन्ध सुधारने के लिए
हमें एक रात मास्को में ठहरना है
पासपोर्ट लिंग का प्रतीक है
लाल चौक लिंग का प्रतीक है ।

हवाई जहाज़
अपने मुँह से आग उगलता है ।

हम मक्खन लगाकर ब्रेड खाते हैं
मक्खन लिंग का प्रतीक है
कुछ देर बग़ीचे में आराम करते हैं
तितली लिंग का प्रतीक है
दूरबीन लिंग का प्रतीक है
बच्चों की बोतल लिंग का प्रतीक है ।

एक दूसरे अध्याय में
योनि के बारे में इशारे हैं
शालीनता की ख़ातिर उन पर हम बात नहीं कर रहे हैं
तुलना अगर उल्लू से नहीं की जाती
जो ज्ञान का प्रतीक माना जाता है
तो हमेशा मेंढ़क की बात की जाती है ।

पेइचिंग में एअरपोर्ट पर
जानलेवा गर्मी के बीच
फूल और नाश्ते के साथ हमारा इन्तज़ार हो रहा था
समझ की उम्र आने के बाद से
ऐसे ख़ूबसूरत फूल मैंने कभी नहीं देखे
चूँकि दुनिया दुनिया थी
ऐसे दोस्ताने लोग मुझे कभी न मिले
चूँकि यह धरती धरती थी
ऐसे ख़ुशमस्त लोग मुझे कभी न मिले ।

ईडेन गार्डन से खदेड़े जाने के बाद से
कभी नहीं ।

लेकिन कविता पर वापस लौटा जाए ।

बात अजीब लग सकती है
मनोचिकित्सक अपनी जगह पर सही है
सुरंग में घुस जाने के बाद
कलाकार उन्मत्त हो जाता है
सबसे पहले वह कारख़ाने में होता है
उन्मत्तता वहीं शुरू हो जाती है ।

मुख्य लक्षण यही है :
वह हर कुछ करनी से जोड़ता है
वह सूरज और चान्द में फ़र्क़ नहीं कर सकता
वह हर कुछ करनी से जोड़ता है
पिस्टन यौनाँग हैं
सिलिण्डर यौनाँग हैं
रेकार्ड प्लेयर यौनाँग हैं
घिरनी यौनाँग हैं
ब्लास्ट फ़रनेस यौनाँग हैं
कील और ढिबरी यौनाँग हैं
रेल के इंजन यौनाँग हैं
समुद्री जहाज़ यौनाँग हैं ।

इस भुलभुलैया से निकलने का कोई रास्ता नहीं है ।

पश्चिमी जगत एक विशाल पिरामिड है ।
जो मनोचिकित्सक के साथ शुरू और ख़त्म होता है :
यह पिरामिड अब टूटकर बिखरने लगा है ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य