मेरा लिखा
हर शब्द पढ़ता है
बाँए कन्धे के पीछे से झाँकता है
बेशर्मी से मेरी उलझन पर हंसता है
छड़ी और पूँछों वाला एक शख़्स
मैं देखता हूँ
पर वहाँ कोई नहीं है
फिर भी मुझे पता है
कोई मुझे देखता है
अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य