भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चेतावनियां / निकानोर पार्रा / देवेश पथ सारिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आग लगने पर
लिफ्ट का इस्तेमाल मत करो
सीढ़ियां लो
जब तक कुछ और ना कहा जाए

सिगरेट मत पियो
कचरा मत फैलाओ
यहां-वहां शौच मत करो
रेडियो मत बजाओ
जब तक कुछ और ना कहा जाए

हर बार इस्तेमाल के बाद
शौचालय में फ्लश करो
सिर्फ़ तब नहीं
जब ट्रेन स्टेशन पर खड़ी हो
अगले मुसाफ़िर का ध्यान रखो

आगे बढ़ो ईसाई सैनिकों
दुनिया भर के कारिंदो इकट्ठे हो जाओ
खोने के लिए कुछ नहीं है
सिवाय हमारी ज़िंदगी के

और इक़बाल बुलंद करो
परमपिता का
और उसके पुत्र का
और पवित्र भूत का
जब तक और कुछ ना कहा जाए

वैसे, यह भी स्पष्ट सत्य है
कि उस रचयिता के द्वारा ही
बनाया गया है सब मनुष्यों को
और अनुकंपा स्वरूप दिए गए हैं
कुछ अभिन्न अधिकार
जिनमें शामिल हैं:
जीवन, स्वतंत्रता और ख़ुश रहने की कोशिश

और अंत में-
दो और दो होते हैं चार
जब तक कुछ और ना कहा जाए।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : देवेश पथ सारिया