भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मदद ! / निकानोर पार्रा / देवेश पथ सारिया
Kavita Kosh से
नहीं मालूम कि मैं कैसे यहाँ आ पहुँचा :
मैं ख़ुशी से दौड़ा जा रहा था
अपनी टोपी दाएँ हाथ में पकड़े
एक चमकती तितली का पीछा करता
जिसने मुझे प्रसन्नता से पागल कर दिया था
और अचानक ! मैं अटककर गिर गया
मुझे नहीं मालूम कि बग़ीचे को क्या हुआ
बर्बाद हुआ पड़ा है यह
मेरी नाक और मुँह से ख़ून निकल रहा है
मुझे सच में नहीं मालूम कि क्या हो रहा है
मेरी मदद करो
या गोली मार दो मेरे सिर में ।
(अंग्रेज़ी अनुवाद : मिलर विलियम्स)
अँग्रेज़ी से अनुवाद : देवेश पथ सारिया