भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ईश्वर से प्रार्थना / निकानोर पार्रा / राजेश चन्द्र
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
हमारे पिता, जो स्वर्ग में हैं
उनके पास कितनी ही समस्याएं हैं ।
उनकी व्यग्रता बताती है कि
वे महज एक साधारण आदमी हैं।
हमारे बारे में इतनी चिन्ता मत करो ।
हम जानते हैं कि आप दुखी हैं
क्योंकि आप नहीं रख पाते व्यवस्थित अपने घर को ।
हम जानते हैं कि शैतान आपको जीने नहीं देता चैन से
वह नष्ट कर डालता है जो कुछ भी निर्मित करते हैं आप ।
वह उपहास उड़ाता है
लेकिन हम रोते हैं आपके साथ-साथ ।
हमारे पिता, आप जहाँ हैं वहाँ
घिरे हैं आप कपटी फ़रिश्तों से ।
कृपया हमारे लिए और दुखी मत हों ।
आपको समझना चाहिए कि
ईश्वर से भी हो सकती है चूक ।
और हम तो माफ़ कर देते हैं किसी को भी ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र