Last modified on 12 अप्रैल 2012, at 08:42

शांतिपूर्ण रास्ते पर आस्था नहीं मेरी / निकानोर पार्रा

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: निकानोर पार्रा  » शांतिपूर्ण रास्ते पर आस्था नहीं मेरी

शांतिपूर्ण रास्ते पर आस्था नहीं मेरी


हिंसक रास्ते पर आस्था नहीं है मेरी
होना चाहता हूँ किसी चीज पर आस्थावान
लेकिन नहीं होता
आस्थावान होने का मतलब है आस्था ईश्वर में

ज्यादा से ज्यादा
झटक सकता हूँ अपने कंधे
माफ़ करें मुझे इतना रूखा होने की खातिर
मुझे तो भरोसा नहीं आकाशगंगा में भी.

  • *

अनुवाद मनोज पटेल