भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यूँ कारे जहाँ से कभी फुरसत नहीं होगी / 'महताब' हैदर नक़वी
Kavita Kosh से
यूँ कारे जहाँ से कभी फुरसत नहीं होगी
ये सच है कि अब हमसे मोहब्बत नहीं होगी
सब अपनी तमन्नाओं के नरग़े में घिरे हैं
इनमें से किसी से भी बग़ावत नहीं होगी
ये ताज़ा हवायें तो परिन्दों के लिये हैं
पर ऊँची उड़ानों की इजाज़त नही होगी
सब कुछ वही होगा जिसे हम देख चुके हैं
पर दिन से सियह रात को निस्बत नहीं होगी