Last modified on 10 अक्टूबर 2010, at 22:19

ये अपिरिचित, विदेशी भूमि पर / एमिली डिकिंसन

ये अपिरिचित,विदेशी भूमि पर
मुझ से आश्रय माँगते हैं-
उन्हें दोस्त बनाओ,
कहीं ऐसा न हो कि स्वर्ग में
तुम स्वयं को शरणार्थी पाओ-


अँग्रेज़ी से अनुवाद : क्रांति कनाटे