भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राजाभाई टॉवर / शरद कोकास
Kavita Kosh से
कुछ पत्ते दोपहर की हवा में फुटपाथ पर उड़े
कसमसाने की एक आवाज़ गूँजी फिज़ा में
राजाभाई टॉवर की घड़ी ने पौने चार बजाए
एक दस्तक अतीत के बंद दरवाज़ों से सुनाई दी
इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस के अहाते में
बीतेहुए पल आते जाते हुए दिखाई दिए
रेस्टोरेंट से आती कॉफ़ी की सोंधी महक ने
रक्त में फिर वही हलचल पैदा कर दी
दो पत्थरों के बीच फुटपाथ पर उगी
घास की एक पत्ती मुस्कराई
मेरी उम्र की तरह है तुम्हारा प्यार
चाहो तो इसे बचा लो
समय के क्रूर बूटों तले कुचले जाने से।
-2009