Last modified on 4 मार्च 2025, at 21:47

रात है पूस की और कपड़े नहीं / डी. एम. मिश्र

रात है पूस की और कपड़े नहीं
भूखे बच्चे मेरे घर में दाने नहीं

कुछ तबीयत मेरी आज नाशाद है
और मौसम के तेवर भी अच्छे नहीं

बोलने को तो बढ़िया हैं सब बोलते
पर मददगार जो भी हैं सच्चे नहीं

हर किसी ऐरे गैरे की ले लें मदद
जाइए - जाइए इतने भूखे नहीं

गूढ़ बातें भले हम न समझें मगर
नज़्र की भाषा पढ़ने में कच्चे नहीं

रास्ते तो हज़ारों अमीरी के हैं
ऐसे रस्ते पे हम किंतु चलते नहीं

फ़ख़्र है दोस्त अपनी अना पर मुझे
सिर्फ़ मज़बूर हैं ऐसे वैसे नहीं