भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रुलाई / वाज़दा ख़ान
Kavita Kosh से
अंतर्मन में रुलाई
गोलाई में उमड़ती घुमड़ती है
इत्तेफाक है चाँद भी गोल है
पृथ्वी भी और बाकी सभी ग्रह भी
बनाती हूँ रास्ता उन्हीं ग्रहों के बीच
रुलाइयों को बहने के लिए
बहता बहता रुदन अपने दीवानेपन के साथ
शायद ख्याल पा जाए तुम्हारे मन में
कोई जिंदा तहरीर बने।