भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विचार हत्या / शरद कोकास
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
वे मुझे बदनाम करना चाहते थे
मेरे विचारों केक विरुद्ध
यह एक ऐसा षड्यंत्र था
जो उन्होंने खेल खेल में रचा था
प्रवचनों की पृष्ठभूमि में
नैतिकता को परिभाषित करते हुए
उन्होंने सोचा
यह गया तो सब कुछ गया
उनकी मंशा थी
मैं उनकी ध्वजा तले आ जाऊँ
उनकी राज मुद्रा अपने माथे पर लगा लूँ
उनके चरणों में शीश नवाऊँ
स्वीकार करूँ उनकी परमसत्ता
उनके बस में नहीं था
मेरी भरी पूरी देह को आघात पहुँचाना
उनके बस में नहीं था
मेरे हितैषियों को ख़ारिज कर देना
और मेरे जीवन से खिलवाड़ कर उसे नष्ट कर देना
दरअसल वे ऐसा चाहते भी नहीं थे
पता नहीं कौन उन्हें यह अक्ल दे गया
विचारों की हत्या भी आदमी की हत्या है।