Changes

नया पृष्ठ: <poem>वो शख्स एक समंदर जो सबको लगता था किसे पता है भला वो भी कितना प्या…
<poem>वो शख्स एक समंदर जो सबको लगता था
किसे पता है भला वो भी कितना प्यासा था

अजीब बात ये अक्सर हुई है साथ मेरे
घटा थी, दोस्त थे, मय थी मगर मै तन्हा था

घटा को देख के हर शख्स काँप काँप गया
हमारे गाँव का हर एक मकान कच्चा था

ये बात और है खुशियाँ वो लिखनl भूल गया
सुना तो है कि नसीब उसने मेरा लिक्खा था

ये कौन याद के पत्थर यहाँ उछाल गया
जहन की झील का पानी तो कब का सोया था

किसी ने क़त्ल ही देखा न मेरी चीख सुनी
तमाशबीन थे अंधे , हुजूम बहरा था

हरेक क्यारी में उग आयी कोई नागफनी
बड़ी उम्मीद से हमने गुलाब रोपा था

अगर 'अनिल' वो नहीं था तो कौन था यारो
जो शहरे संग में भी दिल की बात करता था</poem>
162
edits